श्रीराम केवट अनूपपुर/
फुनगा -कोरोना का कहर विश्व भर है और इसे रोकने के लिए देश भर में जनता कर्फ्यू हैं इसी बीच फुनगा के वरिष्ठ नागरिक श्री बाबूलाल सिंह राजपूत सेवानिवृत्ति पटवारी का आकस्मिक निधन हो गया।
ऐसे दुःख के घड़ी में उनके पुत्र श्री दिलीप सिंह राजपूत एवं ग्रामीणो ने निर्णय लिया कि हम सब को बहुत ही दुःख है लेकिन हमे अपने दुख के साथ हमारे ग्रामीणो को कोरोना संक्रमण जैसे महामारी से भी लड़ना है।
दाह संस्कार में लगभग बीस लोग हुए शामिल सभी ने मास्क लगाकर किया अंतिम संस्कार
बड़ी बात इनके घर के सदस्य एवं परिवार सतना में रहे लेकिन उन्होने भी लॉकडाउन का किया पालन ग्रामपंचायत फुनगा ने सराहनीय योगदान बताया ।
0 Comments