Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जनता कर्फ़्यू के अनुपालन की कलेक्टर ने की अपील, नगरपालिकाओं एवं ग्राम पंचायतों में मुनादी कराने के दिए निर्देश

रविवार 22 मार्च को घर पर रहने का किया आह्वान
अनूपपुर : शुक्रवार, मार्च 20, 2020

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर ज़िले के समस्त नागरिकों से अपील है कि कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 22 मार्च को "जनता कर्फ्यू" का अनुपालन करते हुए, रविवार को बाजार बंद रखें एवं सभी नागरिक अपने घरों में ही रहें। 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के लिए सभी नगरपालिकाओं एवं ग्राम पंचायतों को कलेक्टर द्वारा मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि अनूपपुर ज़िले के समस्त नागरिकों का इस लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से लड़ाई के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने हेतु समस्त देशवासियों से रविवार 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ़्यू का अनुपालन करने का आह्वान किया गया है। आपने समस्त निवासियों को सलाह देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से घबरायें नहीं, सावधानी बरतें एवं सुरक्षित रहें।

Post a Comment

0 Comments