Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोरोना से लड़ाई में ज़िम्मेदार आचरण अहम - कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर

अनूपपुर-सोमवार- 16 मार्च

सार्वजनिक आयोजन स्थगित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में आयोजित संक्षिप्त बैठक में कोरोना से लड़ाई के सम्बंध में तैयारियों की समीक्षा की। आपने ज़िला चिकित्सालय में कोरोना हेतु स्थापित विशेष वार्ड, मास्क सहित अन्य व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणो की उपलब्धता की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी द्वारा उपलब्ध सामग्रियों एवं तैयारियों के सम्बंध में जानकारी दी गयी। कलेक्टर द्वारा डॉ सोनवानी को आवश्यक उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कोरोना से लड़ाई हेतु सभी नागरिकों को सजग रहना होगा एवं अपेक्षित आचरणो को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। इस दौरान आपने नियमित रूप से हैंडवाश करने एवं खाँसते छीकतें समय रूमाल का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने के लिए कहा। आपने बताया मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोना का कोई भी पॉज़िटिव प्रकरण नही है। परंतु इस महामारी से निपटने के लिए सजग रहना ज़रूरी है। आपने कहा अगले 15 दिन बहुत अहम है। आपने सभी अभिभावको से अपेक्षा की है कि वे स्वयं तो स्वच्छता एवं सावधानी रखें साथ ही बच्चों को भी अवगत कराएँ।

कलेक्टर ने कहा वर्तमान मौसम परिवर्तन को देखते हुए आमजनो में सामान्य सर्दी जुकाम हो सकता है घबराएँ नहीं परंतु शीघ्र चिकित्सक से सम्पर्क कर इलाज कराएँ। डायबिटीज हाइपरटेंशन के मरीज़ों को विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है।

इस दौरान कलेक्टर द्वारा सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी केंद्रो, शासकीय एवं निजी विद्यालय कालेजों में 31 मार्च तक छात्रों के लिए अवकाश सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिम, सिनेमाघर, तरणताल आदि हेतु 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय जाँच करने के लिए कहा गया। 20 से अधिक लोगों के किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन न किए जाएँ इस हेतु समस्त विभाग प्रमुखों को कलेक्टर ने निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments