Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विवेकानंद जयंती पर स्कूल में मनाया गया युवा दिवस

रामनगर - 12 जनवरी
स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत डूमर कछार के हाई स्कूल  पौराधार में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया जिसमें ग्राम पंचायत डूमर कछार  उपसरपंच विक्रमादित्य चौरसिया मुख्य अतिथि के रूप में थे एवं विद्यालय के स्टाफ छात्र-छात्राएं अन्य ग्रामीण एवं समस्त युवाओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम विवेकानंद जी के फोटो पर माल्यार्पण कर व  दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान से कार्यक्रम की प्रारंभ की गई कार्यक्रम दौरान, उपसरपंच के द्वारा बताया गया कि विवेकानंद के जीवन सिद्धांतों के बारे में एवं युवाओं को कठिन परिश्रम से मंजिल की चुनौतियों को पाना बताया गया प्रातः काल योग का जीवन में कितना महत्व है इसके बारे में बताया गया विद्यालय  स्टाफ ने बताया कि योग करने से मानसिक, बुद्धि, शारीरिक विकास होता है निर्णय लेने में दक्षता मिलती है इसी बीच सभी ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया एवं स्वामी विवेकानंद जी को याद किया और गौरवांवित तरीके से युवा दिवस मनाया गया l हाई स्कूल के बच्चे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थेl, स्कूल के प्राचार्य सूरज पनिका एवं स्कूल के स्टाफ ऋषि रजक मोहन टांडिया विश्वकर्मा सर आदि सभी स्टाफ मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments