Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फुनगा में अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट 8 से शुरू विधायक बिसाहू लाल सिंह करेंगे शुभारंभ

फुनगा ।
फुनगा मे आयोजित अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट 8 जनवरी से शुरू होगा  क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ अनूपपुर विधायक  पूर्व मंत्री म. प्र.शासन बिसाहूलाल सिंह के द्वारा किया जाएगा विधायक ने खेलकूद का आयोजन महत्वपूर्ण बताया है। 
बड़ा स्टेडियम बनने के बाद खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शको के लिए भी बैठने की तथा पार्किंग की व्यवस्था विशेष रूप से बनाया गया है  बड़ी बात तो यह है कि इस टूर्नामेंट में अनूपपुर विधायक ही अध्यक्ष रहेंगे ।प्रथम पुरुस्कार  21000 रू़ द्वितीय पुरुस्कार  11000 रु.  मैन आफ द सीरीज  साईकिल  इनाम रखा गया है।शहडोल संभाग व अनूपपुर जिले के खिलाड़ियों को फुनगा में क्रिकेट खेलने का आनन्द और भी ज्यादा होगा,  ग्राम पंचायत फुनगा के सरपंच, सचिव एवं फुनगा पंचायत के सभी वरिष्ठ नागरिक व टूर्नामेंट के सभी सदस्य खिलाडियों द्वारा दूरदराज से सभी खिलाड़ियों को आने का आह्वान किया गया है।

Post a Comment

0 Comments