अनूपपुर।
जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोधन में एक महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी अनुसार महिला का नाम रामवती महरा पति जयराम महरा 45 वर्ष है, बताया गया महिला कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी जहां महिला द्वारा अपने ही घर के बाड़ी में स्थित अमरूद के पेड़ में फांसी लगा ली, बताया गया अमृत क्या के साथ उसके पति व एक पुत्र भी रहता था महिला के बाहर आने की किसी को कोई जानकारी नहीं है सुबह शव देखें जाने पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
0 Comments