अनूपपुर-29 दिसम्बर
1 जनवरी से मठ देवरा बाबा धाम पयारी कदम टोला में श्रीमद् भागवत कथा एवं मोक्ष ज्ञान यज्ञ का आयोजन मठ देवरा समिति द्वारा किया जा रहा है जहां कथा व्यास पंडित अनुराग कृष्ण द्विवेदी द्वारा श्रद्धालुओं को भागवत कथा सुनाया जाएगा पूर्व में भी यहां प्रत्येक वर्ष अनेक आयोजन एवं श्रीमद्भागवत पाठ कराया जाता रहा है। जहां भारी संख्या में श्रद्धालु भागवत कथा सुनने आते हैं यह कथा 1 जनवरी से प्रारंभ होगी जो सुबह 9:30 से बजे से 12 बजे एवं शाम 3 से 7 बजे तक होगा जहां मठ देवरा समिति द्वारा श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या मैं पहुंचने की अपील की गई है।
0 Comments