Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

1971 युद्ध वीरों एवं परिवारजनो का किया गया सम्मान,विजय दौड़ का हुआ आयोजन

भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 में भारत की विजय एवं वीरों की शहादत एवं शौर्य का ज़िला मुख्यालय में आयोजित विजय दौड़ में पुनः स्मरण किया गया। यह दौड़ इंदिरा तिराहे से प्रातः 8 बजे प्रारम्भ हुई एवं शासकीय तुलसी कॉलेज में समापन हुआ। विजय दौड़ को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जनजातीय विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सहित युवक एवं युवतियाँ उपस्थित थे।



युद्ध वीरों एवं उनके परिवार जनो का हुआ सम्मान 

ज़िला स्तरीय विजय दिवस कार्यक्रम में जवानो के शौर्य एवं पराक्रम को किया गया भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 में भारत की विजय एवं वीरों की शहादत एवं शौर्य का ज़िला स्तरीय विजय दिवस समारोह में स्मरण किया गया। विजय दिवस समारोह की शुरुआत 1971 युद्ध वीरों एवं उनके परिवार जनो को गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर हुई। इसके पश्चात वीर जवानो एवं उनके परिवार जनो, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठोर सहित जनप्रतिनिधियो ने माँ भारती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माँ की सेवा में अपने प्राणो की आहुति देने वाले वीरों को श्रृद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनो ने माँ भारती के विकास देश ख़ुशहाली एवं अमन चैन हेतु सक्रिय सकारात्मक भूमिका निभाने का प्रण लिया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा 1971 युद्ध में ज़िले से शामिल गुरु प्रसाद क़ेवट, मोहन सिंह धुर्वे, रामस्वरूप शर्मा एवं स्वर्गीय शीतल प्रसाद की धर्मपत्नि रामबाई को शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग्राम छिल्पा के निवासी रामस्वरूप शर्मा तत्कालीन समय में 15 वीं कोर ऊधमपुर में, वार्ड नम्बर 11 अनूपपुर के निवासी गुरुप्रसाद क़ेवट 14 वीं ब्रिगेड मिज़ोरम में पदस्थ थे आपकी ब्रिगेड से स्वर्गीय शहीद लांस नायक ऐल्बर्ट एक्का को परमवीर चक्र एवं स्वर्गीय शहीद मेजर ए के तारा को वीर चक्र प्रदान किया गया था, ग्राम। दमगढ़ पुष्पराजगढ़ के निवासी मोहन सिंह धुर्वे कलकत्ता में पदस्थ थे एवं स्वर्गीय शीतल प्रसाद ने युद्ध क्षेत्र में सक्रिय योगदान दिया था। ज़िला सैनिक कल्याण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलाई के भागचंद, हर्राटोला के राम प्रताप जायसवाल, परसवार के निवासी रामबिहारी सिंह, संजयनगर के निवासी रामनरेश गिरी, बिजुरी के तुलसीराम प्रजापति, ग्राम खाँड़ कोतमा के कृपाशंकर पांडे ने 1971 युद्ध में सहभागिता की थी।कार्यक्रम के दौरान सभी जन भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 पर आधारित डॉक्युमेंटरी फ़िल्म एवं फ़ोटो प्रदर्शनी के माध्यम से तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के दृढ़ संकल्पित राजनैतिक नेतृत्व एवं सैन्य बल के शौर्य से अवगत हुए। इस दौरान विद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी।
पसान नपा में भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर विजय दिवस मनाया गया

भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 में भारत की विजय को गरिमामय तरीक़े से मनाने हेतु 16 दिसंबर सोमवार को नगर स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका पसान कार्यालय प्रांगण में सुबह 11 बजे से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया साथ ही उनके शौर्य उनके पराक्रम को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश शासन के संदेश का वाचन किया गया तथा 1971 युद्ध सम्बंधी डॉक्यूमेंट्री वीडियो फ़िल्म का प्रदर्शन एवं फ़ोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शहीदों एवं वीरों के योगदान का पुनःस्मरण किया।कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर,एस, हलवाई उपयंत्री अविनाश मरकाम पार्षद रूपेश सिंह अजय यादव अर्जुन केवट बद्री केवट इंद्रलाल केवट नगर पालिका के कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि समाजसेवी, पत्रकार बंधुओ की उपस्थिति रही 

Post a Comment

0 Comments