Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनूपपुर जिले से उद्यानिकी के गुर सीखने कृषक गए छत्तीसगढ़ ,कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर 12 कृषकों को किया रवाना

 कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम हेतु अनूपपुर जिले के 12 कृषकों को 5 दिवसीय अंतर्राज्यीय भ्रमण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपने कृषकों से कहा कि भ्रमण का पूरा लाभ लें एवं उन्नत कृषि करने के तरीकों से भलीभांति अवगत हों। इस दौरान आपने समस्त संशयों का समाधान भी करें।
सहायक संचालक उद्यान वी.डी. नायर ने बताया कि प्रगतिशील कृषक 11 से 15 दिसम्बर के बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, भांटापारा एवं रायपुर में जाकर उन्नत उद्यानिकी तकनीकों का अध्ययन एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कृषक दल शासकीय उद्यान अमरकंटक में पाॅली हाउस, शेडनेट हाउस में पौध उत्पादन की उन्नत तकनीक का अवलोकन एवं गाजर व मूली बीजोत्पादन के तकनीक का अवलोकन एवं अध्ययन करेगा। बिलासपुर में छ0ग0 एग्रीकल्चर सेन्टर सरकंडा में उद्यानिकी तकनीकी, टपक, स्प्रिंकलर सिंचाई, औषधीय पौधों का अवलोकन, उन्नत खेती का अध्ययन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण व कृषि विशेषज्ञों से चर्चा करेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र भांटापारा में कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा, उन्नत खेती का अध्ययन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण करेगा। इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में मशरूम उत्पादन यूनिट का अवलोकन कृषि विशेषज्ञों से चर्चा, प्रक्षेत्र भ्रमण एवं आसपास के क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
प्रशिक्षण दल हेतु जिले के समस्त विकासखंडों से प्रगतिशील कृषकों का इस हेतु चयन किया गया है। दल में विकासखंड कोतमा अंतर्गत ग्राम ठोड़हा के सुरेश तिवारी, ग्राम लालपुर के मनोज साहू, ग्राम सारंगगढ़ के कौशल प्रसाद, विकासखंड अनूपपुर अंतर्गत ग्राम भोलगढ़ के प्रेमचंद्र पटेल, ग्राम बरबसपुर के रामराज्य सिंह समेत कुल 12 प्रगतिशील कृषक शामिल हैं। दल के साथ तकनीकि सहायता हेतु ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी माखन लाल प्रजापति रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments