Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुलिया संकीर्ण होने की वजह से आए दिन होता है जलजमाव

अनूपपुर ।(प्रेम अग्रवाल )
वार्ड नंबर 2 बीएसएनल ऑफिस के सामने राजस्व विभाग द्वारा बनाए गए आर आई क्वार्टर के सामने पूरे शहर का पानी निकालने का एकमात्र रास्ता है पुलिया संकीर्ण होने की वजह से  आए दिन नाली में जाम लग जाता है आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह पानी भर जाता है कुछ दिन पूर्व  राखड़ से भरा कैप्सूल ट्रक ट्रांसफार्मर के ऊपर जा गिरा था एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची कारण रोड में पानी  भर जाता है और वहां से  वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है वहां के रहवासियों आए दिन बीमार होते हैं संक्रामक बीमारी  की संभावना बनी रहती है ।
नगर पालिका के प्रभारी इस और जरा भी ध्यान नहीं देते पूर्व में बाल्मिक साकेत राजस्व निरीक्षक के द्वारा उक्त विषय पर नगर पालिका से शिकायत भी की जिस पर किसी भी तरह का अमल नहीं किया गया यही हाल रहा तो कभीभी  कोई  बड़ी घटना घट सकती है वार्ड वासियों द्वारा समस्या से मुक्ति के लिए शासन से ध्यान दिए जाने की बात कही गई ।

Post a Comment

0 Comments