Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोतमा महाविद्यालय में हुआ विशाल रक्तदान का आयोजन

कोतमा । संतोष चौरसिया 

शासकीय मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां भारी संख्या में पहुंचकर समाजसेवी व युवा वर्ग द्वारा रक्तदान कर अपना ब्लड बैंक में रक्त संग्रहण करने में योगदान दिया है।
इस शिविर में कोतमा महाविद्यालय के अनेकानेक युवा छात्र-छात्रा रक्तदाता, रक्तमित्र व नारी शक्ति स्वरुपा भारी संख्या में पधारकर, प्रथम  बार स्वयं भी रक्तदान किये व अन्य सबको प्रोत्साहित भी कर रहे थे. रक्तदान शिविर मां नर्मदा सेवा समिति के जिला प्रभारी संग्राम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
जनकल्याण फाउंडेशन द्वारा किया गया फल वितरण
जिला चिकित्सालय- अनूपपुर ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त-संग्रहण किया गया प्रत्येक रक्तदाता को अनूपपुर टीम द्वारा रक्तदान प्रमाण-पत्र व रक्तदान की-रिंग
खण्ड चिकित्साधिकारी कोतमा द्वारा लीची जूश,
व प्रयास जनकल्याण फाउंडेशन-दारसागर द्वारा केला व सेवफल ,
दिया गया तथा बाहर से पधारे अतिथियों व टीम को बी.एम.ओ.कोतमा द्वारा सुस्वादिष्ट भोजन
कराया गया सभी अतिथिगण, रक्तदाता व आगंतुकों को
गायत्री परिवार द्वारा सत्साहित्य का वितरण किया गया.
इस शिविरोत्सव में कोतमा महाविद्यालय के प्राचार्य व सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे।
               रक्तदान महादान
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- कोतमा के खण्ड चिकित्साधिकारी डॉ॰ के.एल.दीवान द्वारा रक्तदान को महादान बताते हुए रक्तदान का महत्व छात्र-छात्राओं एवं लोगों को बताएं तथा स्व सेवी संस्थाओं की सराहना की इस दौरान
मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति के श्याम सुंदर बगड़िया, संग्राम सिंह, विपुल गोयनका, हेमबली साहू, कपिल सेन, डॉ॰श्रीमती हिना बनर्जी, सुश्री संगीता यादव,
प्रयास जनकल्याण फाउन्डेशन के महामण्डलेश्वर अभयानन्द सरस्वती, सुश्री कंचन गुप्ता व अन्य अनेक इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण,
नागरिकगण आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments