Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण ।

भालूमाड़ा ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाये जाने पर भाजपा मंडल पसान द्वारा विगत 14 सितंबर से सेवा सप्ताह दिवस के प्रथम दिवस स्वच्छता अभियान एवं द्वितीय दिवस एसईसीएल हाई स्कूल में छात्रों के साथ संगोष्ठी कर स्वच्छता विषय पर जानकारी एवं तृतीय दिवस को नगर के निशक्त जनों से मिलकर उनके साथ बैठकर उनके समस्याओं के समाधान एवं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी में स्वच्छता अभियान एवं विद्यालय परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया गया जहां छोटे-छोटे बच्चों ने भी वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लिया जहां उनका उत्साह देखते ही बन रहा था इस दौरान बच्चों ने कहा कि हम जो पौधे लगा रहे हैं उन पौधों की देखभाल करेंगे और रोजाना उनको पानी देंगे वृक्षारोपण के दौरान परिसर में उगी हुई अनावश्यक घास व झाड़ियों को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ किया वहीं पार्टी  जनों ने छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट देकर उन्हें स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी।
 इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे जिन्होंने भी वृक्षारोपण कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति समझाइश दी इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक बच्चों सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल उमेश मिश्रा सुखविंदर सिंह भाजपा मंडल पसान अध्यक्ष अजय द्विवेदी नारायण मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments