Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवैध रेत परिवहन करते 2 ट्रैक्टर पकड़ाए

अनूपपुर ।
  बिजुरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत केवई नदी के डोंगरिया घाट  नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पाए जाने पर 2 ट्रैक्टरों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है बिजुरी थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे के द्वारा गस्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए  6921 के चालक  बिजय केवट पिता गोरे लाल केवट उम्र 37 वर्ष निवासी डोगरिया के और इसी तरह ट्रैक्टर नंबर सीजी 16 डी 3697 वाहन चालक सूरज सिंह गोड पिता जय सिंह गोड उम्र 48 वर्ष निवासी मैन टोला थाना बिजुरी द्वारा अपने टेक्टर में अवैध रूप से केवई नदी से रेत परिवहन करते पाया गयाा जिनके पास से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर प्रस्तुत ना किए जाने पर धारा 53(1) धारा 5खनिज अधिनियम के अन्तर्गत कारवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टरो को पकड़ कर थाने में खड़ा करवा कर दोनों टेक्टरो को  खनिज विभाग अनूपपुर को कारवाई हेतु प्रस्तुत किए गए हैं ।

Post a Comment

0 Comments