अनुपपुर।
तहसील अनुपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के एक मजदूर किसान का आशियाना भरभरा कर गिर गया जिस समय यह हादसा हुआ परिवार के लोग अंदर कमरे में सो रहे थे जिस वजह से अब तक भयभीत नजर आ रहे हैं।
ऐसा है मामला- बुधवार शाम से रात तक हुई तेज बारिश के कारण एक परिवार का आशियाना टूट गया किंतु बहुत बड़ी अनहोनी होने से बच गई ग्राम दैखल निवासी उदय प्रताप सिंह एवं उनकी पत्नी व बच्चे घर में सो रहे थे जहां रात करीब 2 बजे के करीब घर में छत से दीवाल गिरने की आवाज आई जिसे सुनकर उदय सिंह की पत्नी उठी वह सभी को आवाज देकर उठाई वह पड़ोस में रह रहे मान सिंह के घर जाकर बच्चों को सुलाया सुबह तक वह मकान धराशाई हो चुका था गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई किंतु घटना में परिवार का बहुत कुछ नुकसान हो गया है दीवाल गिरने से घर के बर्तन टूट फूट गए हैं व खपरैल मकान का पूरा छप्पर भरभरा कर जमीन पर गिर गया वही घर के अन्य वस्तुओं की नष्ट होने की बात बताई जा रही है इस घटना के बाद परिवार सदमे में है वह अपने आशियाने के टूट जाने से उदय हुआ उनका पूरा परिवार दुखी है।
तहसील अनुपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के एक मजदूर किसान का आशियाना भरभरा कर गिर गया जिस समय यह हादसा हुआ परिवार के लोग अंदर कमरे में सो रहे थे जिस वजह से अब तक भयभीत नजर आ रहे हैं।
ऐसा है मामला- बुधवार शाम से रात तक हुई तेज बारिश के कारण एक परिवार का आशियाना टूट गया किंतु बहुत बड़ी अनहोनी होने से बच गई ग्राम दैखल निवासी उदय प्रताप सिंह एवं उनकी पत्नी व बच्चे घर में सो रहे थे जहां रात करीब 2 बजे के करीब घर में छत से दीवाल गिरने की आवाज आई जिसे सुनकर उदय सिंह की पत्नी उठी वह सभी को आवाज देकर उठाई वह पड़ोस में रह रहे मान सिंह के घर जाकर बच्चों को सुलाया सुबह तक वह मकान धराशाई हो चुका था गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई किंतु घटना में परिवार का बहुत कुछ नुकसान हो गया है दीवाल गिरने से घर के बर्तन टूट फूट गए हैं व खपरैल मकान का पूरा छप्पर भरभरा कर जमीन पर गिर गया वही घर के अन्य वस्तुओं की नष्ट होने की बात बताई जा रही है इस घटना के बाद परिवार सदमे में है वह अपने आशियाने के टूट जाने से उदय हुआ उनका पूरा परिवार दुखी है।
0 Comments