Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पसान में स्वच्छता अभियान के लिए घर-घर बांटे जा रहे हैं डस्टबिन

भालूमाड़ा।
पसान नगर पालिका में स्वच्छता अभियान को कारगर बनाने एवं घरों से निकलने वाले कचरे को खुले में नहीं फेंकने की पहल के लिए साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2019 20 के लिए पसान नगर पालिका को स्वच्छता के मापदंड में अव्वल रखने के लिए नगर पालिका द्वारा पूर्व में समस्त नगर पालिका कर्मचारियों को डस्टबिन का वितरण किया गया था और इसी कड़ी में 28 अगस्त को पसान नगर पालिका में समस्त वार्ड वासियों को घर-घर डस्टबिन का शुभारंभ भी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमन राजू गुप्ता एवं सीएमओ आर एस हलवाई द्वारा किया गया जहां सबसे पहले वार्ड क्रमांक एक में डस्टबिन का वितरण लोगों को घर-घर जाकर किया गया प्रत्येक घर में एक हारा डस्टबिन एवं एक नीला डस्टबिन दिया जा रहा है साथ ही लोगों को समझाइश दी जा रही है कि सूखा कचरा नीला डस्टबिन में एवं गीला कचरा हरा डस्टबिन में रखें और जब नगरपालिका का कचरा वाहन आए तो उसी में कचरा डालें कचरे को बाहर सड़क पर या घर के आस-पास ना फेंके साथ ही डस्टबिन का उपयोग कचड़े के लिए ही करें ।
  हालांकि पूर्व में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए नगरपालिका कार्यालय प्रांगण एवं लोगों को घर-घर जाकर स्वच्छता सर्वेक्षण एवं लोगों को स्वच्छता व डस्टबिन के उपयोग की जानकारी प्रदान की गई थी बताया गया कि स्वच्छता के लिए जहां पूर्व में नगरपालिका कर्मचारियों को डस्टबिन प्रदान किया गया था जिसका उद्देश्य था कि जब नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार होंगे तभी आम लोग भी अपनी जिम्मेदारी समझेंगे इसी कड़ी में आम लोगों को डस्टबिन का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 1 जमुना बस्ती से किया गया और अन्य वार्डों में भी घर-घर जाकर डस्टबिन का प्रदाय करना व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की पहल किया जा रहा है ।
डस्टबिन के वितरण में जहां पसान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमन राजू गुप्ता स्वयं भी वार्डो में जाकर लोगों को डस्टबिन प्रदान करने के साथ ही महिलाओं से स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान करना उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास कर रही हैं इसके साथ ही पसान सी एम ओ आर एस हलवाई राजू गुप्ता उपयंत्री उमेश त्रिपाठी उपयंत्री अविनाश मरकाम एवं स्वच्छता अभियान के कर्मचारी एवं सर्वे महिला कर्मचारी भी साथ हो लोगों को डस्टबिन प्रदान करने व साफ-सफाई स्वच्छता के संबंध में आम लोगों को जानकारी प्रदान कर रहे हैं ।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिकारियों के वार्डों में भ्रमण करने से लोग भी अपनी अपनी बातें सुझाव व समस्याओं को अधिकारियों तक रख रहे हैं जिसका समाधान भी कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments