Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

धूमधाम से मनाया गया ईद उल जुहा, हाफिज सलमान रजा द्वारा कराई गई नमाज अता

अनूपपुर ।( प्रेम अग्रवाल)
सोमवार को हंसी-खुशी से समूचे जिले में बकरीद मनाई जा रही है। लोग सुबह से ही एक-दूसरे को ईद मुबारक कहते नजर आए। त्‍योहार पर कोई दिक्कत न हो, इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा  सुरक्षा के पुख्‍ता प्रबंध किए हैं। 
ईदुल जुहा (बकरीद) की नमाज शांत  ढंग से मनाई गई अनूपपुर वार्ड नंबर 2 पर स्थित चंदास नदी के पास ईदगाह पर हर वर्ष  की तरह इस वर्ष भी  बकरीद की नमाज  हाफिज सलमान रजा के द्वारा प्रातः 9 बजे से पढ़ी गई उक्त अवसर पर सैकड़ों की तादाद में बूढ़े बच्चे नौजवान नमाज के बाद एक दूसरे को ईद उल अजहा पर्व की बधाई देते हुए देश में अमन चैन आपसी भाईचारे के साथ रहने की दुआ अल्लाह से की।

      सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे प्रशासनिक अमला
 त्योहार की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन पर अनूपपुर के मुख्य मार्गों में यातायात व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से जगह-जगह पुलिस बल खड़ा कर व्यवस्था की गई, जिससे शहर के अंदर नमाज के समय भारी वाहनों का प्रवेश रुका रहेंगे उक्त अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  वैष्णो शर्मा एसडीओपी प्रतिपाल सिंह महोबिया अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा नगर निरीक्षक प्रफुल्ल राय यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत आर आई  अभय राज सिंह तहसीलदार भागीरथी लहरें नायब तहसीलदार निलेश सिंह  तमिल कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद रईस खान सदर मोहम्मद सलीम के साथ पत्रकार प्रेम अग्रवाल, हिमांशु बियानी ,बासुदेव चटर्जी ,एडवोकेट पुरुषोत्तम चौधरी, पार्षद नगर पालिका बृजेश मिश्रा आर आई के अलावा  पत्रकार गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments