Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

फुनगा में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर शासकीय भूमि की क्रय विक्रय जारी

फुनगा ।
वह शासकीय भूमि व आर आई कार्यालय जहां अवैध रूप से कब्जा किया गया है
जिले के ग्राम पंचायत फुनगा में पिछले तीन वर्षो से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण जोरो शोरो से हो रहा है
भूमि पर कब्जा कर वाहरी व्यक्तियों को बेंच दिया जाता है
पटवारी  व आर आई दिखावे के लिए कार्यवाही करते हैं |
लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आज़ तक नहीं किया गया है ,कोई अतिक्रमण करता है तो पटवारी कार्यालय में सेटिंग हो जाती है फिर किसको पड़ी है किसी से कोई दुश्मनी करे राजस्व की सह से अतिक्रमणकारी खुलकर निर्माण करते है।
इन स्थानों में हुआ है अतिक्रमण 
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 चमन चौक के आस पास ,
वार्ड क्र. 12 में खसरा नं 452/1 , बाजार से विद्यालय पहुच मार्ग के मुक्तिधाम के आसपास,  पटवारी कार्यालय के सामने से चमन चौक तक,  ऐसे बहोत स्थानों पर अतिक्रमण तेज गति से हो रहा है जो रातो रात मकान निर्माण कर लिया जाता है
राजस्व निरीक्षक के सह से हो रहा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण  
राजस्व निरीक्षक द्वारा अपने खास व्यक्तियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने से नहीं रोका जा रहा कहा जा रहा है कि डरने की कोई बात नहीं है जितना हो सके अवैध कब्जा करो  कोई कार्यवाही नही की जाएगी |
माह जनवरी फरवरी के लगभग फुनगा के वार्ड क्र . 12 में  खसरा नं 448 से 452 तक की सभी बटांक भूमि का सीमांकन एक साथ किया गया जिसमें पाया गया कि संतोष चर्मकार ने  452/1 पर कब्जा कर रखा है जो कि यर भूमि शासकीय है |
लेकिन आर आई के द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया इसका फायदा उठाते हुए संतोष चर्मकार ने रातो रात मकान निर्माण की तैयारी कर दिया है |
गरीबों की समस्याओं को किया जाता है नजर अंदाज
आवेदक बलदेव पनिका 

राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा प्रकरण जमीन संबंधी आते हैं वही खेती किसानी के समय सबसे ज्यादा समस्याएं किसानों को आती हैं किसान पटवारी से उम्मीद रखता है कि उसकी भूमि की सही जानकारी दी जाए किंतु जब पटवारी व राजस्व निरीक्षक ध्यान ना दे तो सिर्फ समस्या बनकर ही रह जाती हैं ऐसा ही हाल फुनगा का है जहां आवेदक बलदेव पनिका द्वारा भूमि सीमांकन की अर्जी दी गई थी किंतु कई माह व्यतीत हो जाने के बाद भी गरीब होने के कारण उसकी भूमि का सीमांकन आज तक नहीं हो सका जिससे गरीबों का भरोसा वरिष्ठ अधिकारियों से उठता जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments