Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भाजपा नेता के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर ,हाई कोर्ट के आदेश के बाद ध्वस्त किया गया मकान

भालूमाड़ा ।
लंबे अरसे से भाजपा नेताओं के  आपसी विवाद के कारण  पूर्व मंडल अध्यक्ष पसान का कालरी की जमीन पर अवैध रूप से बने मकान को कालरी प्रबंधन तथा जिला प्रशासन की उपस्थिति में जमींदोज कर दिया गया भारी पुलिस बल की  उपस्थिति में  इस पूरी कार्रवाई को  अंजाम दिया गया  कार्रवाई को लेकर स्थानीय जनों में  तरह-तरह की चर्चाएं  व्याप्त रही सुबह 11:00 बजे से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही शुरू हुई और कुछ ही घंटों में मकान को धराशाई कर दिया गया ।

भालूमाड़ा जमुना। कोयलांचल के जमुना-कोतमा क्षेत्र के भाजपा पसान पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर जायसवाल तथा उनके पिता द्वारा अनाधिकृत रूप से एसईसीएल की भूमि पर बनाये गये मकान को लेकर वर्षो से चले आ रहे विवाद में हाईकोर्ट के फैसले के बाद एसईसीएल प्रबंधन ने मकान गिराये जाने की की कार्यवाही से संबंधित एक बार पत्र जारी करके हिदायत दी थी। कि वह अपना मकान जो अतिक्रमण कर बनाया गया उसे हटा ले, अन्यथा 16 जुलाई 2019 को बलपूर्वक अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जायेगी। इस पूरे मामले में एचएमएस यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला की भूमिका अहम रही है। वहीं दोनों पक्षो के बढ़ते विवाद के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई और दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं।
 अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन
अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कालरी प्रबंधन तथा प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी के साथ सुबह 11:00 बजे मौके पर पहुंच गया जहां पर कोतमा एसडीएम  मिलिंद नागदेवे अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णो शर्मा अनुविभागीय अधिकारी कोतमा एसएन प्रसाद थाना प्रभारी भालू माड़ा के अलावा जिलेभर से कई थाना प्रभारी और लगभग 200 पुलिस बल तथा एसईसीएल अधिकारी सुरक्षा बल रेस्क्यू टीम वाहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी  अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम दिया
काॅलरी भूमि पर किया गया था अतिक्रमण

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र ने खसरा नं. 638 ग्राम-जमुना पटवारी हल्का-पसान तहसील-अनूपपुर (म.प्र.) का अधिग्रहण किया है एवं उसके दूजा भाग पर सपेन्द्र जायवसाल पिता स्व.त्रिवेणी जायसवाल निवासी मकान नं. 728 वार्ड क्र. 06 षीतला मंदिर कैम्पस के पास जमुना काॅलरी थाना-भालूमाडा जिला-अनूपपुर एवं लालबहादुर जायवसाल निवासी  जमुना काॅलरी के द्वारा अनाधिकृत रुप से मकान का निर्माण किया गया था।
जारी हुई थी नोटिस
एसईसीएल के सम्पदा अधिकारी ने  सूचना के माध्यम से सपेन्द्र जायसवाल पिता स्व. त्रिवेणी जायसवाल एवं लाल बहादुर जायसवाल पिता सपेन्द्र जायसवाल को सूचित किया था  कि वे मान्. उच्च न्यायालय, जबलपुर म.प्र. खसरा नं.638 के भागमें अपना सम्पूर्ण अवैध निर्माण हटा लेवें, अन्यथा 16 जुलाई 2019 को प्रातः 11 बजे उक्त अवैध निर्माण को बल-पूर्वक हटवा दिया जाएगा तथा उक्त मद में व्यय होने वाली राषि की वसूली सपन्द्र पिता स्व. त्रिवेणी जायसवाल एवं लाल बहादुर जायसवाल पिता सपेन्द्र जायसवाल के चल एवं अचल सम्पत्ति से की जाएगी।
प्रबंधन की मांग पर अधिकारी नियुक्त
एसईसीएल के सम्पदा अधिकारी जमुना-कोतमा क्षेत्र संदर्भित पत्र के माध्यम से सम्पदा अधिकारी जमुना/कोतमा क्षेत्र के कार्यालय के पत्र क्रमांक एसईसीएल/जको/सं.अ./एसओ(ख)/एफ-94/2019/403 दिनांक 17.06.19 के संबंध में विषयांकित प्रकरण के लाल बहादुर जायसवाल द्वारा एसईसीएल जमुना/कोतमा की अधिगृहित भूमि में जमुना अनाधिकृत निर्माण किया गया था जिसको हटाने के लिए पुलिस बल की मांग किए जाने पर एसडीओ कोतमा एस.एन प्रसाद को अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल सहायता हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया । 16 जुलाई 2019 को अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया ।
बिलखते रहे परिजन 

अपनी नजरों के सामने जीवन भर की कमाई से बनाया हुआ भवन जब टूटने लगा तो लाल बहादुर जयसवाल का परिवार बिलखने लगा उनके आंसुओं को देखकर हर किसी का दिल भर आया सभी के जुबान से यही बात निकल रही थी कि भगवान किसी का घर ना गिराए लेकिन यहां तो हाई कोर्ट का आदेश सामने था और उसका पालन करना सभी की मजबूरी थी कोई चाह कर भी इस मामले में मदद नहीं कर पाया

Post a Comment

0 Comments