Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विद्युत वितरण केंद्र के कंट्रोल रूम में हुए चोरी के आरोपी पकड़ाए

भालूमाड़ा
कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत म• प्र•पा• ट्रा• कंपनी लिमिटेड के विद्युत वितरण केंद्र कंट्रोल रूम में अज्ञात चोरों द्वारा रखे गए उपकरणों की चोरी जाने की सूचना पुलिस को भोला प्रसाद पटेल पिता राम सजीवन पटेल द्वारा दी गई थी ।
 बताया गया था कि कंट्रोल रूम में रखे कॉपर वायर एवं एडजस्ट, मोटर रिंग, कूलिंग फैन,क्लैम्प यार्ड,लाईट टूल, इत्यादि विद्युत सामग्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने की सूचना मंगलवार को पुलिस को दी गई थी जहां पुलिस द्वारा फरियादी की शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वाह एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी आर के वैश के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
 इन्होंने दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
पकड़े गए आरोपितों में लखन बसोर और पिता मिश्रीलाल निवासी बनिया टोला राकेश कुमार उर्फ कल्लू भरिया निवासी बनिया टोला कोतमा व राहुल पटेल पिता मनोहर पटेल निवासी सकरा केशवाही द्वारा इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था उक्त वारदात में शामिल अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं 
       चोरी गए सामानों को पुलिस ने किया जप्त 
आरोपितों को पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जहां उनके कब्जे से चोरी के सामान कॉपर- एलमुनियम वायर करीबन 200 मीटर, जला बल वायर 2 किलो, एड्जास्ट कूलिंग फैन 2 नग, एक हाइलोजन लाइट व बर्तन कीमती 40 हज़ार रूपये घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हथौड़ी पाना ,प्लास तथा किलोवाट कीमती 30 हज़ार रूपये जप्त किया गया , शेष चोरी गया मश्रुका का जप्त किया जाना शेष है।
उक्त कार्यवाही में गौतम प्रभारी आरके वैश्य के नेतृत्व मैं उप निरीक्षक संजय खलको ,सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक कृपाल सिंह ,भानु प्रताप ,दीपू तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments