अनूपपुर। (प्रेम अग्रवाल )
आपसी मिल्लत, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार ईद शनिवार को पूरे जिले में उल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस दौरान जिले के सभी ईदगाह, मस्जिद और इबादतगाह गुलजार रहे। नमाज बाद एक-दूसरे से गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी तथा अमन-चैन अवाम की खुशहाली की दुआ मांगी
आपसी मिल्लत, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार ईद शनिवार को पूरे जिले में उल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस दौरान जिले के सभी ईदगाह, मस्जिद और इबादतगाह गुलजार रहे। नमाज बाद एक-दूसरे से गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी तथा अमन-चैन अवाम की खुशहाली की दुआ मांगी
ईद की पाबंदियों पर अमल करते हुए सभी ने नहा-धो कर नए-नए कपड़े पहने। कपड़े पर ईत्र-परफ्यूम का स्प्रे कर सिर पर नमाजी टोपी पहनी। ईद की नमाज पढ़ने जाने से पहले ईद की पाबंदियों, नियमों का पालन करते हुए सभी नमाजियों ने गरीबों-यतीमों के बीच फितरा बांटी। यह फितरा जान-माल का सदका है जो हर मुसलमान पर फर्ज बताया गया है। यह इसलिए कि अमीर-गरीब सभी घरों में ईद मन सके। इन सारी पाबंदियों और नियमों का पालन करते हुए सभी ने ईद नमाजी ।
एक महीने रोजा के बाद बुधवार को चंदास नदी स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय द्वारा प्रातः 8:30 बजे हाफिज सलमान रजा, अनूपपुर जामा मस्जिद के द्वारा नमाज पढ़ाया गया जिसमें लगभग 15 सौ लोगों ने नमाज अदा की। इस पूरे व्यवस्था में जामा मस्जिद के लोकप्रिय सदर मोहम्मद सलीम के द्वारा 1 दिन पहले से ईदगाह में साफ सफाई करा कर पूरी तैयारी कराई इसी के साथ अनूपपुर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा टेंट लगाकर बैठने की व्यवस्था के साथ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पूरे शहर के मुख्य मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई जहां पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा उक्त अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सरोधन सिंह, टी.आई. प्रफुल्ल राय, नायाब तहसीलदार नीलेश सिंह,नगर पलिका सी.एम.ओ. यशवंत वर्मा,एस. आई. विपिन तिवारी, यातायात प्रभारी विजेंद्र मिश्रा, नगरपालिका आर. आई. डी.एन. मिश्रा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, बासुदेव चटर्जी एडवोकेट प्रेम अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ईद का त्योहार आसपास के क्षेत्र राजेंद्रग्राम जमड़ी, मेड़ियारास, चचाई, फुनगा, जैतहरी भालूमाडा आदि कई स्थानों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन के लिए दुआ किए।
0 Comments