Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पथरौडी गांव का पीएचई विभाग ने किया निरीक्षण ,बिगड़े हैंडपंपो की कराई मरम्मत

अनूपपुर ।
कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पथरौड़ी मैं ग्रामीणों द्वारा लगातार बंद हैंडपंप व नल जल सुधार कराए जाने की मांग पीएचई विभाग से की जा रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए पीएचई विभाग के सहायक यंत्री एसपी दिवेदी द्वारा तत्काल गांव का भ्रमण कर पेयजल संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए गांव का निरीक्षण किया जहां नल जल योजना चालू अवस्था में मिली वही कई हैंडपंप खराब होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई जहां तत्काल सुधारक को बुलाकर सभी बिगड़े हैंडपंपों की मरम्मत सहायक यंत्री द्वारा कराई गई बताया गया पीएचई विभाग को नल जल खराब होने की जानकारी दी गई थी किंतु जब मौके पर पीएचई विभाग के अधिकारी पहुंचे तो देखा कि नल जल चालू अवस्था में है इस संबंध में सहायक यंत्री एसपी दिवेदी का कहना है कि उन्हें जब भी जल समस्या के विषय में अवगत कराया जाता है तो  जल्द से जल्द उसकी मरम्मत कराई जाती है।

Post a Comment

0 Comments