अनूपपुर ।
एक सशक्त समाज एक समृद्ध परिवार की संकल्पना जिस प्रकार महिलाओं की सहभागिता के बिना सम्भव नही ठीक उसी प्रकार सशक्त लोकतंत्र की सोच भी महिलाओं की सहभागिता के बिना अपूर्ण है ।
लोकतंत्र निर्माण में महिलाएं निभाए अपनी सहभागिता
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर स्वसहायता भवन में महिला मतदाता जागरुकता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आपने इस बात की सराहना की कि अनूपपुर का समाज महिलाओं के महत्व को समझता है। शायद यही कारण है कि अनूपपुर ज़िले का लिंगानुपात सम्पूर्ण भारत की तुलना में अच्छा है। लेकिन इस सोच का प्रमाण मतदान में सहभागिता में भी परिलक्षित होना आवश्यक है। आपने सभी महिला मतदाताओं से अनिवार्य रूप से 29 अप्रैल को मतदान करने एवं लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के विषय में भी पुरुषों को पीछे छोड़ने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा हर मत का मूल्य बराबर है चाहे महिला हों या पुरूष इसलिए सभी की ज़िम्मेदारी बराबर है। सभी महिलाएँ आगे आएँ इस बार करें पूरी तैयारी नर से आगे होगी नारी।
जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा दी गई विधिक प्रावधानों की जानकारी
सम्मेलन में ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष जैन ने महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विधिक प्रावधानो की जानकारी दी एवं 29 अप्रैल को मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान सीजेएम भूपेन्द्र नरवाल, व्यवहार न्यायाधीश राकेश सनोढीया स्वीप नोडल सरोधन सिंह समेत बड़ी संख्या में महिला मतदाता उपस्थित थीं।
रैली निकालकर कर दिया गया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कलेक्टर एवं ज़िला न्यायाधीश समेत उपस्थित महिलाओं ने हस्ताक्षर कर मतदान करने के प्रण को दृढ़ किया। इसके पश्चात महिलाओं का यह दल स्वसहायता भवन से विशाल रैली के रूप में निकला। रैली में महिलाओं ने 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। रैली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं स्वीप नोडल सरोधन सिंह, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास मंज़ुशा शर्मा, सीडीपीओ नलिनी आखिया समेत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं स्वसहायता समूह की महिलाएँ शामिल थीं।
स्वसहायता भवन से प्रारम्भ यह रैली लोकतंत्र की अलख जगाते हुए बस स्टैंड परिसर तक पहुँची सभी महिलाओं ने 29 अप्रैल को मतदान करने की शपथ ली एवं अपने समस्त परिवार जनो एवं आस पड़ोस की महिलाओं को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।
वाहनो में कलेक्टर ने लगाए मतदान दिवस 29 अप्रैल की जानकारी के स्टीकर्स
रैली के दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वयं सार्वजनिक परिवहन एवं अन्य वाहनो में मतदान दिवस के स्टीकर लगाए जिसमें 29 अप्रैल को निभाएँ जाने वाले नैतिक दायित्व का संदेश है। कलेक्टर ने अनूपपुर ज़िले के समस्त प्रबुद्ध जनो, जागृत महिलाओं एवं जागरूक युवाओं से अपील की है कि 29 अप्रैल को स्वयं तो मतदान करें ही और अन्यो को भी प्रेरित करने में आगे आकर ज़िला प्रशासन का सहयोग करें।
![]() |
रैली को हरी झंडी दिखाते कलेक्टर |
लोकतंत्र निर्माण में महिलाएं निभाए अपनी सहभागिता
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर स्वसहायता भवन में महिला मतदाता जागरुकता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आपने इस बात की सराहना की कि अनूपपुर का समाज महिलाओं के महत्व को समझता है। शायद यही कारण है कि अनूपपुर ज़िले का लिंगानुपात सम्पूर्ण भारत की तुलना में अच्छा है। लेकिन इस सोच का प्रमाण मतदान में सहभागिता में भी परिलक्षित होना आवश्यक है। आपने सभी महिला मतदाताओं से अनिवार्य रूप से 29 अप्रैल को मतदान करने एवं लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के विषय में भी पुरुषों को पीछे छोड़ने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा हर मत का मूल्य बराबर है चाहे महिला हों या पुरूष इसलिए सभी की ज़िम्मेदारी बराबर है। सभी महिलाएँ आगे आएँ इस बार करें पूरी तैयारी नर से आगे होगी नारी।
जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा दी गई विधिक प्रावधानों की जानकारी
सम्मेलन में ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष जैन ने महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विधिक प्रावधानो की जानकारी दी एवं 29 अप्रैल को मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान सीजेएम भूपेन्द्र नरवाल, व्यवहार न्यायाधीश राकेश सनोढीया स्वीप नोडल सरोधन सिंह समेत बड़ी संख्या में महिला मतदाता उपस्थित थीं।
रैली निकालकर कर दिया गया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
![]() |
निकाली गई विशाल रैली |
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कलेक्टर एवं ज़िला न्यायाधीश समेत उपस्थित महिलाओं ने हस्ताक्षर कर मतदान करने के प्रण को दृढ़ किया। इसके पश्चात महिलाओं का यह दल स्वसहायता भवन से विशाल रैली के रूप में निकला। रैली में महिलाओं ने 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। रैली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं स्वीप नोडल सरोधन सिंह, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास मंज़ुशा शर्मा, सीडीपीओ नलिनी आखिया समेत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं स्वसहायता समूह की महिलाएँ शामिल थीं।
स्वसहायता भवन से प्रारम्भ यह रैली लोकतंत्र की अलख जगाते हुए बस स्टैंड परिसर तक पहुँची सभी महिलाओं ने 29 अप्रैल को मतदान करने की शपथ ली एवं अपने समस्त परिवार जनो एवं आस पड़ोस की महिलाओं को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।
वाहनो में कलेक्टर ने लगाए मतदान दिवस 29 अप्रैल की जानकारी के स्टीकर्स
![]() |
वाहनों में स्टीकर लगाते कलेक्टर |
रैली के दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वयं सार्वजनिक परिवहन एवं अन्य वाहनो में मतदान दिवस के स्टीकर लगाए जिसमें 29 अप्रैल को निभाएँ जाने वाले नैतिक दायित्व का संदेश है। कलेक्टर ने अनूपपुर ज़िले के समस्त प्रबुद्ध जनो, जागृत महिलाओं एवं जागरूक युवाओं से अपील की है कि 29 अप्रैल को स्वयं तो मतदान करें ही और अन्यो को भी प्रेरित करने में आगे आकर ज़िला प्रशासन का सहयोग करें।
0 Comments