Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सतरंगी स्वच्छता अभियान की दी गई जानकारी

भालूमाड़ा--सुरेश शर्मा 

 स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत सतरंगी लाइफ स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद पसान कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्षद नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी सहित शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षक व आम जन उपस्थित रहे
बैठक में सतरंगी लाइव स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई बताया गया कि जिस प्रकार इंद्रधनुष जल वायु और प्रकाश के साथ मिलकर आकाश में सतरंगी छटा खेती है उसी प्रकार आप हम और हमारा निकाय मिलकर अपने जीवन को सतरंगा आयाम दे सकते हैं हम सब छोटे-छोटे प्रयास से अपने जीवन को साफ स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं।
 कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया सतरंगी लाइफ अभियान के उद्देश्य के बारे में नगरपालिका पसान सीएमओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिस प्रकार सतरंगी इंद्रधनुष मानवी मनोभाव को व्यक्त करता है वस्तुतः इन्द्र धनुष का कोई अस्तित्व नहीं है वह जल वायु प्रकाश के आपस में मिलने की घटना का एक सुखद एहसास है इस इंद्रधनुष के सात रंग हैं बैगनी जामुनी नीला हरा पीला लाल यह रंग हमारे जीवन में शामिल हो तो हमारी जिंदगी भी बन सकती है सतरंगी लाइफ इसी प्रकार स्वछता सिर्फ सफाई होना ही नहीं इसमें स्वच्छ रहने से लेकर रखने तक के भाव और जिम्मेदारी सम्मिलित है इस प्रकार के भाव व्यवहार अपनाकर हम अपने नगर को अपने मोहल्ले को अपने घर के आसपास स्वच्छता से जीवन में खुशियों के साथ रंग भर सकते हैं जिसमें आप ने बताया कि घर घर से गिला एवं  सूखा कचरा अलग अलग कर संग्रहण करना घरों में हरी और नीली डस्टबिन का प्रयोग वार्ड में स्वच्छता सुनिश्चित करना डस्टबिन में एकत्रित किए कचरे को नगर पालिका के कचरा वाहन में डालना जिसके लिए नगर पालिका के द्वारा अभी दो गाड़ियां चल रही हैं और जल्द ही और गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है जिससे लगभग लगभग सभी स्थानों पर नगर पालिका की गाड़ियों से कचरा संग्रह किया जा सकेगा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आप ने बताया कि इसके पूर्व भी चुनाव के समय हमने अधिक से अधिक मतदान करने के लिए छात्र छात्राओं के द्वारा प्रचार प्रसार किए थे जिसमें हमें सफलता मिली थी इसी प्रकार स्वच्छता के लिए भी छात्र-छात्राएं सबसे बड़े संदेश वाहक हैं वे लोग अपने घरों में अपने माता-पिता व आसपास के लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि खुले में कचरा ना फेंके खुले में शौच ना जाएं घरों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखकर नगर पालिका की गाड़ी में डालें पॉलिथीन का प्रयोग ना करें इन सब प्रयासों से हम अपने नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करें और प्रयास करें कि हमारा नगर ही नहीं जिला और प्रदेश भी एक नंबर का स्वच्छ प्रदेश बने।
 कार्यक्रम में उपस्थित पार्षदों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए वहीं नगर के समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता ने सफाई के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि नगरपालिका को चाहिए कि वे लोगों को डस्टबिन प्रदान करें जिससे वह लोग अपने घरों का कचरा डस्टबिन में रखकर नगरपालिका के कचरे गाड़ियों में डालें साथ ही जल्द से जल्द और भी गाड़ियों की व्यवस्था नगरपालिका कराए जिससे घर घर का कचरा एकत्रित हो सके तभी हमारा यह अभियान पूरा होगा और हमारा नगर सुंदर स्वच्छ होगा इस कार्य के लिए हम सब की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम सब अपने नगर को स्वच्छ सुंदर रखने में अपना सहयोग करें।
बैठक में यह रहे उपस्थित---- सतरंगी लाइव स्वच्छता अभियान की इस बैठक में पसान नगरपालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव अध्यक्षा श्रीमती सुमन राजू गुप्ता लेखापाल पुरुषोत्तम अग्रवाल अविनाश मरकाम उपयंत्री नोडल अधिकारी स्वच्छता अभियान, संदीप उरै ती सब इंजीनियर सिविल, सहित पार्षद नगर पालिका के कर्मचारी व आम जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments