श्रम संघ द्वारा दो दिवसीय हड़ताल का असर एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में नजर नहीं आया यहां एसईसीएल में इंटक एटक एचएमएस सीटू संगठनों द्वारा हड़ताल का समर्थन किया गया था जबकि बीएमएस इस हड़ताल से अलग रही आज आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में जमुना कोतमा क्षेत्र के सभी इकाइयां पहले की तरह चालू रही जमुना कोतमा क्षेत्र की महत्वपूर्ण इकाई आमा डार ओसीएम में काम चालू रहा ।गोविंदा जमुना भालू माडा लहसुई से जाने वाले श्रमिक जो लोग आमाडार में ड्यूटी करते हैं उनके लिए बस से आना जाना होता है उसके लिए सुबह की पाली में 3 बस में भरकर श्रमिक आमाडार पहुंचे जहां पर जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक स्वयं तीनों बस के आगे आगे स्वयं चलते रहे और आमा डार तक श्रमिकों को सुरक्षित ले गए इस बीच भालूमाड़ा का वर्कशॉप जमुना 5 -6 खदान जमुना नारायण इंक्लाइंन जमुना 1/2 खदान जमुना मेन वर्क शॉप सहित मीरा गोविंदा साइडिंग में कालरी का काम चलता रहा कंपनी के स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग में भी श्रमिकों का कार्य जारी रहा वहीं जमुना कोतमा क्षेत्र में श्रमिकों को इस बात की भी नाराजगी थी कि जब यहां के श्रमिक संघ उनके हितों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं उनके हितों के लिए कोई काम नहीं कर पा रहे हैं तो वह नेताओं के कहने पर हड़ताल क्यों करें क्षेत्र के कर्मचारियों की शिकायत है कि एसईसीएल के बाकी स्थानों पर संडे पीएचडी ओटी दी जा रही है जबकि केवल जमुना कोतमा क्षेत्र में संडे पीएचडी ओटी बंद कर दिया गया है जिससे कामगारों का आर्थिक नुकसान हो रहा है।
0 Comments