Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लाखों की लागत से बनी नल जल योजना ठप, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ

विजय कुमार -9340448986

अनुपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी क्रमांक 2 के ग्राम कुहका मैं वर्ष 2007 में एसईसीएल द्वारा लाखों की लागत से निर्मित सामुदायिक विकास योजना के तहत बनाए गए नल जल योजना में ग्रहण लग गया है जहां ग्रामीणों को नल जल योजना होते हुए भी पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है ,वहीं एस ई सी एल द्वारा निर्माण के पश्चात अब तक मरम्मत नहीं कराई गई जिस वजह से नल जल योजना ठप पड़ी हुई है।

कॉलरी द्वारा निर्माण किया गया था ओवरहेड टंकी 
जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडॉड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोहका में सामुदायिक विकास योजना के तहत नल जल योजना की शुरुआत की गई थी जहां नल जल पाइपलाइन के साथ-साथ ओवरहेड टंकी का भी निर्माण एसईसीएल द्वारा किया गया था ,किंतु वर्षों बीत जाने के बाद भी नल जल योजना बंद होने के पश्चात शुरू नहीं हो सकी जिससे ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में पानी की भारी किल्लत से जूझना पड़ता है ,ग्रामीणों द्वारा इस रवैए को लेकर कालरी प्रबंधन के प्रति नाराजगी बनी हुई है।
कालरी प्रशासन नहीं दे रही मरम्मत पर ध्यान 
कालरी प्रशासन द्वारा निर्मित नल जल योजना के दोबारा शुरू न होने से ग्रामीणों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार काली प्रबंधन से सुधार हेतु गुहार लगाई गई है किंतु कार्य प्रशासन मरम्मत हेतु ध्यान नहीं दे रही जिस वजह से आज भी ग्रामीण कुए के दूषित पानी का उपयोग कर गुजारा कर रहे हैं।





Post a Comment

0 Comments