Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बंद खदान की पोखरी में मिला महिला का शव


अनूपपुर---दिगम्बर शर्मा
मौके पर जांच करती पुलिस
रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डोला में एक  घर के समीप बनी पोखरी में शनिवार की सुबह मिली, महिला की तैरती लाश से पूरे डोला क्षेत्र सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि महिला का नाम पिंकी उर्फ  गुड़िया कोल पिता अंतिमन कोल उम्र 30 वर्ष निवासी डोला जो सुबह 10 बजे अपने घर से यह बोलकर निकली थी कि बिजुरी खाता खोलवाने जा रही हूं लेकिन शाम तक घर नही लौटने पर परिजनों को पिंकी की चिन्ता सता रही थी तभी शाम 7 बजे पिंकी अपने पहले पति राजू कोल पिता दद्दू कोल उम्र 35 वर्ष निवासी डोला के साथ देखी गई थी शुक्रवार की सुबह 6 बजे जब रोजाना की तरह बँटी रजक पिता सीताराम रजक जब डोला पोखरी की तरफ गए तो देखा कि पोखरी में महिला की लाश पड़ी है हो बंटी द्वारा डोला जनपद सदस्य शारदा मरावी को जानकारी दी गई  वही मरावी जी द्वारा रामनगर थाना में जानकारी दी गई मोके पर पहुंचे महाबली प्रजापति विपुल शुक्ला रिंकू गोले पुष्पराज सिंह व ग्रामीणों की मदत से महिला की शव को पोखरी से बाहर निकाला गया और जाँच के उपरांत महिला के गर्दन पर किसी घारदार हथियार से वार होना बताया गया है  पुलिस द्वारा जंगल मे छान बिन करने पर कई जगह  खून के दाग धब्बे पाए गए पुलिस द्वारा इस मामले में पूछताछ के लिए राजू को अपने साथ पुलिस ले गई है और पूछताछ कर रही है इस मामले पुलिस ने मार्ग पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments