भालूमाडा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दैखल निवासी उसराज सिंह का ड्यूटी से लौटते समय 3 दिसंबर को बदरा पेट्रोल पम्प के पास मवेसी से टकरा जाने से उपचार के दौरान 5 दिसंबर को मौत हो गई जिनका 6 दिसम्बर को निवास दैखल मे अंतिम संस्कार किया गया जिसमे गाव के व उनके चाहने वाले अन्तिम संस्कार में शामिल रहे बताया गया उसराज सिंह मिलनसार व मृदु भाषी व्यक्ति थे अंतिम संस्कार में शामिल व्यक्तियो मे रामदास पूरी उपाध्यक्ष विन्ध्य विकास प्राधिकरण पूर्व सरपंच रमेश सिंह परस्ते रक्सा सरपंच अमोल सिंह धन्नू लाल नामदेव प्रथ्विराज सिंह दिनेश केवट अदि मौजूद रहे सभी ने इस दुखद घड़ी में उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की
0 Comments