Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवैध तरीके से चल रही पत्थर खदाने नही हो रही कार्यवाही


जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित पत्थर खदानें नियम विरुद्ध तरीके से संचालित की जा रही है जहा मसीनो से पत्थर तोड़ कर धरती का सीना छलनी कर रहे है यह हाल जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत बनगवा का है जहा धनपुरी मार्ग मे पत्थर खदानों का संचालन किया जा रहा है और निकाले गये पत्थरों को बम्ह्नी मार्ग मे स्थित क्रशरो मे खपाया जाता है
धूल से परेशान रहवासी 
बनगवा व बम्ह्नी मार्ग मे संचालित क्रशरो के उड़ने वाले धूल डस्ट से रहवासियों का जीना मुश्किल हो गया है सुबह से देर रात तक क्रशरो का डस्ट उडते है जिससे लोग परेशान हैं पूर्व में बनगवा निवासी एक व्यक्ति द्वारा इस सम्बंध में तत्कालीन कलेक्टर अजय शर्मा के पास शिकायत की गई थी जिसके बाद भी कार्यवाही नही हो रही है
सडकों को रौंद रहे भारी वाहन 
क्रेशर संचलित क्षेत्र मे भारी वाहनो का आवाजाही लगा रहता है जहा पत्थर लेकर आ रहे भारी वाहन पत्थर लेकर क्रेशर तक जाने के लिये प्रधान मंत्री ग्राम सडक का सहारा लेते हुये सडक को रौंद रहे है जिससे ग्रामीणों मे भारी रोष व्यापत है
इनका कहना 
बनगवा में संचालित खादान लीज पर है एक खदान धनपुरी मे भी लीज की ही खदान है अगर नियमों की अनदेखी की जा रही हैं तो कार्यवाही की जायेगी-राहुल शांडिल्य खनिज निरीक्षक अनूपपुर  

Post a Comment

0 Comments